पेंशन वितरण हेतु नवीन प्रक्रिया निर्धारित (पेंशन योजना)
उज्जैन । पेंशन वितरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट ऑर्डर (ई.पी.ओ.) के माध्यम से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करने की नवीन प्रक्रिया निर्धारित की गई है। पेंशन का वितरण ईपीओ द्वारा पेंशन पोर्टल pensions.samagra.gov.in के माध्यम से प्रारंभ किया गया है। ईपीओ जारी करने की विधि टेस्ट पेंशन योजना के अनुरूप है जो कि पेंशन पोर्टल पर देखी जा सकती है। ध्यान रखें कि टेस्ट पेंशन के एक रुपए के सफल भुगतान हितग्राहियों को ही पेंशन दी जाएगी। पेंशन योजना अंतर्गत नवीन स्वीकृत हितग्राहियों को टेस्ट पेंशन योजना अंतर्गत राशि का सफल भुगतान होने के उपरांत ही आगामी माह के पेंशन प्रपोजल में शामिल किया जा सकेगा। उक्त प्रक्रिया के संबंध में पृथक से अवगत कराया जाएगा।