अटल इनोवेशन मिशन मे स्कूल की प्रयोगशाला के लिये मिलेंगे 10-10 लाख
उज्जैन । भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अटल इनोवेशन मिशन के अंतर्गत संस्कृति विज्ञान तकनीक इंजीनियरिंग तथा गणित को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 12 तक के विद्यालयों में विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की जानी है। इस कार्यक्रम के लिये विद्यालयों का चयन ऑनलाईन होगा। विद्यालयों के आवेदन www.niti.gov.in वेबसाईट पर आवेदन प्रारूप पर किये जायेगें। आवेदनों की छटनी कर एक हजार विद्यालयों का चयन किया जायेगा। चयनित विद्यालयों की प्रयोगशाला की स्थापना के लिये 10-10 लाख रूपये दिये जायेगें। इसके लिये विद्यालय 15 जुलाई तक अपने आवेदन कर सकते है।