top header advertisement
Home - उज्जैन << स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित करें

स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित करें


 

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने परिवहन, नगर निगम, स्कूल शिक्षा व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जायें। उन्होंने शहर के मुख्य चौराहों पर ट्रेफिक सिग्नल व्यवस्था, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण तथा वाहनों में ओवरलोडिंग एवं स्कूल बसों में उच्चतम न्यायालय की गाइड लाईन के पालन में स्पीड गवर्नर एवं जीपीएस सिस्टम एवं अन्य उपकरण लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर ने शहर के प्रमुख दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए और वहां समुचित संकेत चिन्ह लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा ताकि दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके। 

Leave a reply