सड़क दुर्घटना में 3 घायलों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा जिले में सड़क दुर्घटना में घायल तीन महिलाओं को आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। प्रत्येक घायल को साढ़े सात हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। ज्ञातव्य है कि 30 जून को ग्राम हरसोदन में रात्रि लगभग 9.30 बजे मक्सी से उज्जैन की तरफ जा रहे टैंकर ने जमनाबाई पति तेजूलाल, सुनीताबाई पति छगनलाल तथा राधाबाई पति मोहनलाल को घायल कर दिया गया।