top header advertisement
Home - उज्जैन << सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आज


 

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे की अध्यक्षता में 14 जुलाई को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शाम 5 बजे आयोजित की जायेगी। बैठक में विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा, बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रयास, इन्दौर-उज्जैन व उज्जैन-देवास बसों के परमिटों में नानाखेड़ा बसस्टेण्ड अंकित किये जाने, जिन बसों के लिंक परमिट हैं, उन्हें देवासगेट से अनुमति दिये जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित डीजल मैजिक वाहनों को शहर में स्टापेज दिये जाने, शहरी मार्गों पर अतिक्रमण, शहर के मार्ग जैसे- लोटस के सामने, चरक हॉस्पिटल के सामने एवं पुलिस लाइन गेट के सामने जहां पर स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है, उन पर चर्चा की जायेगी।

      इसके अतिरिक्त शहरी मार्गों पर साईड लाइन डालने, देवासगेट बसस्टेण्ड को समाप्त कर मकोड़ियाआम पर नवीन बसस्टेण्ड निर्माण, बस ऑपरेटर्स, ट्रक ऑपरेटर, ऑटो व मैजिक युनियन के पदाधिकारियों को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सम्मिलित किये जाने, मैजिक के शहरी मार्गों के पुनर्निर्धारण, धन्नालाल की चाल से लोटि स्कूल की ओर का डिवाइडर छोटा किये जाने एवं पीडब्ल्यूडी की ओर से धन्नालाल की चाल के मोड़ पर क्रॉसबार लगाये जाने, उज्जैन जिले के बड़े शहर जैसे- नागदा, बड़नगर, खाचरौद व महिदपुर के सड़क सुरक्षा के प्रस्ताव सम्बन्धित एसडीएम के माध्यम से लिये जाने, मैकेनिक नगर, ट्रांसपोर्ट नगर के लिये स्थान निर्धारण तथा अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी। उक्त जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दी गई।

Leave a reply