top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवा ध्वज लहराती निकली समर्पण कावड़ यात्रा

भगवा ध्वज लहराती निकली समर्पण कावड़ यात्रा



उज्जैन। श्रावण मास में निकलने वाली समर्पण कावड़ यात्रा बुधवार को
त्रिवेणी संगम से निकली। भगवामय कावड़ यात्रा में हजारों कावड़ यात्री बोल
बम के नारे लगाते हुए रास्ते भर चले।
संयोजक राम भागवत के अनुसार कावड़ का पूजन महर्षि उत्तम स्वामी द्वारा
किया गया। यात्रा सुबह 9 बजे त्रिवेणी संगम से प्रारंभ हुई जो नानाखेड़ा,
सिंधी काॅलोनी, तीन बत्ती चैराहा होते हुए टाॅवर पहुंची जहां महर्षि
उत्तम स्वामी के उद्बोधन के पश्चात पुनः यात्रा प्रारंभ हुई जो चामुंडा
माता, मालीपुरा, फव्वारा चैक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होती हुई महाकाल
मंदिर पहुंची। इसके बाद कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी जो महाकाल मंदिर
पहुंचेगी जहां बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर पूजन किया गया। यात्रा में
मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष तपन भौमिक, काशीनाथ त्यागी, श्याम बंसल,
अनिल जैन कालूहेड़ा, विजय जायसवाल, ओम जैन, राकेश अग्रवाल, तुषार पंवार,
शैलेन्द्र शर्मा, सत्येन्द्र कटियार, नंदकिशोर शर्मा, सुनील अग्रवाल,
सतीश लश्करी, राजेश कुलाड़े, कृष्णा भागवत, संजयसिंह सिसौदिया, शीतल
भागवत, अचला शर्मा, अशोकसिंह गेहलोत, दिनेश जादौन, प्रकाश शर्मा, संतोष
ठाकुर आदि उपस्थित थे।

Leave a reply