top header advertisement
Home - उज्जैन << एयर वेपन शूटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने शहर के 16 खिलाड़ी रवाना

एयर वेपन शूटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने शहर के 16 खिलाड़ी रवाना


उज्जैन। जबलपुर में 13 से 16 जुलाई तक होने वाली चैथी गन फॉर ग्लोरी राज्य स्तरीय एयर वेपन शूटिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए उज्जैन रायफल एसोसिएशन के 16 चयनित खिलाडी बुधवार शाम नर्मदा एक्सप्रेस से जबलपुर रवाना हुए। 

प्रशिक्षक अक्षयसिंह की अगुवाई में खिलाड़ी सानिध्य गुजरती, अमोक बारोड़, नैंसी सोलंकी, कल्पना मकेश्वर, पार्थ तोषनीवाल, हितेंद्र चैहान, देवेन्द्रसिंह, डॉ. गौरव कक्कड़, अखिलेश खन्ना, आदित्य रघुवंशी आदि को संस्था के दलसुख भाई पटेल, संतोष सिमोलिया, गायत्री तोमर, अनुज शर्मा, जय प्रकाश मालवीय ने बेस्ट आॅफ लक कहकर रवाना किया। 

Leave a reply