top header advertisement
Home - उज्जैन << अच्छी बारिश के लिए मनाई उज्जैनी, किया तुलसी माता का पूजन

अच्छी बारिश के लिए मनाई उज्जैनी, किया तुलसी माता का पूजन



उज्जैन। न्यू मारवाड़ी उज्जयिनी की महिलाओं द्वारा अच्छी वर्षा की कामना को लेकर बुधवार को उज्जैनी मनाई तथा तुलसी माता का पूजन किया। इस अवसर पर वीरबाला कासलीवाल, ज्योति चंडालिया, चंचल पटवा, उर्मिला भंडारी, रेखा गुप्ता, सरोज त्रिपाठी, कृष्णा गांधी, मंजू सुगंधी, अर्चना पंड्या, शीला व्यास आदि उपस्थित थीं।
सादर प्रकाशनार्थ

Leave a reply