प्रदेशभर के करीब 100 पहलवानों ने की जोर आजमाईश
उज्जैन। श्री उंकारदास गुरू व्यायामशाला मारूतिगंज के तत्वावधान में पिपलीनाका चैराहे पर दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन के अलावा ग्वालियर, इंदौर, रतलाम, देवास सहित प्रदेशभर के 100 पहलवानों ने भाग लिया। करीब 3 हजार लोगों ने कुश्ती का आनंद लिया।
अखाड़ा संचालक हुकमा पहलवान के अनुसार दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद चिंतामणि मालवीय, विशेष अतिथि के रूप में भाजपा संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल उपस्थित थे। दंगल में इनाम स्वरूप पहलवानों को देशी घी और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता निगम सभापति सोनू गहलोत ने की एवं संचालन गणेश बागड़ी गज्जू पहलवान ने किया। दंगल में पंच कमेटी के राम यादव, फूलचंद टाइगर, अंतरसिंह राणा, रूपा पहलवान, दादु ठाकुर, मधु पहलवान, भगवान पहलवान उपस्थित थे। दंगल के निर्णायक वीरेन्द्र निचित, गट्टू पहलवान, अन्नू गुर्जर, आसिफ, धर्मेन्द्र गेहलोत, भरत चैधरी थे।