बिलकेश्वर धाम पर कावड़ यात्रियों के लिए ठहरने, भोजन, दवाईयों की निःशुल्क व्यवस्था
उज्जैन। बड़नगर रोड स्थित बिलकेश्वर धाम आश्रम पर सावन माह के दौरान
निकलने वाले हजारों कावड़ यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन की व्यवस्था और
ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।
अमृतलाल भावसार, ओमप्रकाश भावसार, दिनेश भावसार, करणसिंह पटेल, अंबाराम
पटेल, अनिल पटेल, कैलाश पटेल, अनिल जोशी सहित बड़ी मोहनपुरा, मुल्लापुर के
युवक यहां अपनी सेवाएं देंगे। यात्रियों के लिए निःशुल्क भोजन की
व्यवस्था और ठहरने की व्यवस्था के साथ ही दवाई गोली की भी व्यवस्था यहां
पर रहेगी।
गुरूपूर्णिमा पर हुए धार्मिक आयोजन
बिलकेश्वर धाम आश्रम में गुरु पूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया
गया। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें मोहनपुरा,
मुल्लापुरा, मंगला के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे और धार्मिक
कार्यक्रमों में लिया भाग।