top header advertisement
Home - उज्जैन << अगस्तेश्वर महादेव का पूजन कर रवाना हुई चैरासी महादेव यात्रा

अगस्तेश्वर महादेव का पूजन कर रवाना हुई चैरासी महादेव यात्रा


 

दो दिनों में दो पहिया वाहनों से करेंगे चैरासी महादेव, नौ नारायण एवं सप्तसागर की यात्रा

उज्जैन। चैरासी महादेव भक्त मंडल द्वारा निकाली जाने वाली चैरासी महादेव, नौ नारायण एवं सप्तसागर की यात्रा बुधवार सुबह 9.30 बजे हरसिध्दि मंदिर के पीछे स्थित श्री अगस्तेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई। अगस्तेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन पूजन कर 84 महादेव मोटर सायकल यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया। 

मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला एवं हाकमसिंह खलाना ने बताया कि भक्त मंडल द्वारा निकाली गई चैरासी महादेव की इस तीसरी यात्रा को सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू, महापौर मीना जोनवाल तथा जनअभियान परिषद उपाध्यक्ष प्रदीप पांडे ने भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा में करीब 200 मोटर सायकलों पर सवार होकर श्रध्दालु निकले। गाड़ियों के आगे शिवभक्ति के गीत गाता हुआ डी.जे. चल रहा था। रामघाट के मंदिरों सहित 84 महादेव मंदिरों के दर्शन करते हुए दोपहर में सभी श्रध्दालुओं ने रामजनार्दन मंदिर पर भोजन प्रसादी ग्रहण की। तत्पश्चात कालभैरव, भैरूगढ़, मंगलनाथ, खिलचीपुर, इंदिरानगर, दानीगेट आदि मंदिरों के दर्शन पूजन किया। यात्रा में प्रमुख रूप से महंत विजयानंददास महाराज (सारिवारी) ऋषिकेश, किसान नेता दयाराम धाकड़, रामसिंह जादौन, तेजबहादुरसिंह चैहान, मदन सांखला, हाकमसिंह खलाना, हीरालाल पंचेड, भगवानसिंह टंकारिया, सुमेरसिंह कालुहेडा, वासुदेव पांडे, किशोर मेहता सम्मिलित रहे।

Leave a reply