top header advertisement
Home - उज्जैन << डस्टबीन प्रदान कर दिलाई स्वच्छता की शपथ

डस्टबीन प्रदान कर दिलाई स्वच्छता की शपथ


 

उज्जैन। जैन सौशल ग्रुप अरिहंत के पारिवारिक मिलन समारोह में सभी सदस्यों को डस्टबीन प्रदान करने के साथ ही स्वच्छता अभियान में सदैव सहभागी बने रहने एवं अपने घर तथा आसपास साफ-सफाई रखने की शपथ दिलाई गई। 

ग्रुप संयोजक अंजू सुराणा के अनुसार मंगल यात्रा संपादक जेएसजीआईएफ मनोज सुराणा के निर्देशन में ग्रुप के आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर जोन कार्डिनेटर धर्मेन्द्र जैन, प्रेसिडेंट दवेंद्र बम, रमेश चोपड़ा, अंजू सुराणा, अशोक दरड़ा, प्रदीप नाहटा, आभा बांठिया, मधुलिका संतोष सिरोलिया, जिनेश सराफ, मनीषा ललित कोठारी, अजय बम्बोरी, राजेंद्र जैन, राजकुमार संघवी, चंचल पटवा, साधना जैन, विनय जैन, संतोष सालेचा, कमलेश मिर्ची, महेश घुगरिया, मनोज जैन, सचिन जैन, अभिदीप जैन, आशीष जैन, अजीत सुराणा, नितेश नाहटा, अनिल जैन सहित ग्रुप परिवार करीब 200 सदस्य उपस्थित थे।

Leave a reply