top header advertisement
Home - उज्जैन << सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से लें, अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से लें, अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही


 

कलेक्टर ने टीएल में दिये निर्देश

उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बुधवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक की। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाइन को गंभीरता से लें, अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिस विभाग की भी सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें लम्बित हैं, उनका निराकरण शीघ्र अतिशीघ्र करें। शुक्रवार को सीएम हेल्पलाइन की फिर समीक्षा की जायेगी।

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि लेवल-3 और लेवल-4 तक एक भी शिकायत न पहुंचे, सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें। शिकायतों को लेवल-1 पर ही निराकृत करने का प्रयास करें। सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के प्रतिउत्तर तर्कयुक्त होने चाहिये, इस बात का ध्यान रखें। अपने-अपने स्तर पर अधिकारीगण बैठक आयोजित कर इसकी मॉनीटरिंग करें। इसके अलावा शिकायतकर्ताओं से फोन पर बात कर उनकी समस्याओं का संतुष्टि के साथ निराकरण किया जाये। कलेक्टर ने बैठक के दौरान ही दो से तीन हितग्राहियों को फोन लगवाया और उनकी समस्या के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली।

टीएल में विधानसभा तारांकित प्रश्न के उत्तर भी शीघ्र भेजने के निर्देश सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दिये गये। प्याज खरीदी पर चर्चा के दौरान सभी एसडीएम को व्यापारियों को बुलाकर पैसे जमा करवाने और प्याज का उठाव करवाने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि प्याज की ग्रेडिंग व सॉर्टिंग भी करवाई जाये। प्याज खरीदी पर अच्छे कार्य के लिये कलेक्टर ने सभी एसडीएम को बधाई दी।

ऐसे विभाग जिनके लोक सेवा केन्द्रों में प्रकरण लम्बित हैं, उन प्रकरणों का निराकरण बिना किसी विलम्ब के करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रसूति सहायता प्रकरण लम्बित न हों। जो प्रकरण लम्बित हैं, उनके लिंक अधिकारी पर नियमानुसार एक-एक हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।

उद्यानिकी विभाग में अनुदान के लम्बित प्रकरणों पर चर्चा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि इनका शीघ्र निराकरण किया जाये। इसमें लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। अजा, अजजा के कम से कम 500 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 500 हितग्राहियों को प्याज भण्डार गृह के लिये अनुदान देने हेतु ऑनलाइन रजिस्टर्ड करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि प्याज भण्डार-गृह के लिये अजा, अजजा वर्ग के किसानों व अन्य हितग्राहियों को सब्सिडी अनुदान से सहायता उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में जागरूक करें। उद्यानिकी व आत्मा आपस में सहयोग कर भण्डार गृह के लिये अनुदान देने हेतु पेम्पलेट्स तैयार करवायें और हितग्राहियों में इनका वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें। स्थानीय मंडी के सचिव को निर्देश दिये गये कि वे नाशिक मंडी का भ्रमण करें और वहां जाकर देखें कि प्याज का भण्डारण कैसे किया जाता है और उसके पश्चात रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय भिजवायें।

जर्जर इमारतों को गिराने की कार्यवाही करें

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में ऐसे आंगनवाड़ी भवन या स्कूल जो जर्जर हालत में है, उनकी रिपोर्ट तैयार कर तुरन्त कार्यालय प्रेषित करें। जर्जर इमारतों को तुरन्त जमींदोज किया जाये, क्योंकि बारिश में जर्जर इमारतों के ढहने की कई घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें जनहानि और  सामान की क्षति होती है। कमल टॉकीज के सामने जर्जर हो रही 03 मंजिला इमारत को गिराने का नोटिस जारी किया जाये। बैठक में कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि टीएल को गंभीरता से लें। जिन विभागों के काफी समय से टीएल में प्रकरण लम्बित हैं, उनके जिला प्रमुख की 01-01 वेतनवृद्धि रोके जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये।

बैठक में निर्देश दिये गये कि विधानसभा के प्रश्नों के उत्तर भेजे जाते हैं, उनकी 01-01 कापी कलेक्टर कार्यालय भी अनिवार्यत: प्रेषित की जाये। कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से ऐसे क्षेत्रों की जानकारी ली, जहां बारिश न होने के कारण दोबारा बुवाई करने की नौबत आ सकती है। इसके अलावा खाद की स्थिति पर समीक्षा की गई। बताया गया कि डीएपी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। आगामी अगस्त से यूरिया का वितरण भी किसानों को शुरू कर दिया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि प्याज के जो भी भुगतान किसानों के लम्बित हैं, उनका शत-प्रतिशत भुगतान आगामी 15 जुलाई तक कर दिया जाये।

कलेक्टर ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि जिले में लोकार्पण, भूमि पूजन की सूची जिला पंचायत को भिजवाई जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

Leave a reply