जनसंख्या स्थिरता माह शुरू परिवार विकास मेले आयोजित होंगे
उज्जैन । परिवार कल्याण जागरूकता एवं सेवाओं को लक्षित दम्पत्तियों तक पहुँचाने के लिये प्रदेश में 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह का आयोजन किया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले विशेष अभियान में पुरुष नसबंदी एवं दो बच्चों में अंतर के लिये आईयूसीडी/पीपीआईयूसीडी की सेवा पर विशेष जोर दिया जायेगा।
जनसंख्या स्थिरता माह के दौरान परिवार कल्याण सेवाओं के लिये जिले में परिवार विकास मेलों का आयोजन होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई कि जनसंख्या स्थिरता माह 11 जुलाई से 11 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा। ये मेले इस माह के दौरान प्रति सोमवार तराना, बड़नगर व इंगोरिया में, प्रति मंगलवार व शनिवार सिविल अस्पताल माधव नगर उज्जैन में, प्रति बुधवार सिविल अस्पताल नागदा में, प्रति गुरूवार माकड़ोन में एवं प्रति शुक्रवार झारड़ा, घट्टिया और महिदपुर में आयोजित होंगे। इनमें विशेषज्ञ चिकित्सक महिला एवं पुरुष नसबंदी आपरेशन करेंगे। मेले में दम्पत्तियों को परिवार कल्याण के साधनों को अपनाने के लिये प्रेरित भी किया जायेगा। संतुष्टि योजना में निजी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।
नसबन्दी में दी जाने वाली राशि में बढ़ोत्तरी
राज्य शासन ने महिला एवं पुरुष नसबंदी पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में बढ़ोत्तरी की है। अब पुरुष नसबंदी पर 2000 और महिला नसबंदी पर 1400 रुपये दिये जा रहे हैं। महिला द्वारा प्रसव के 7 दिन के अंदर नसबंदी करवाने पर 2200 रुपये की राशि दी जाती है। इसी प्रकार पीपीआईयूसीडी पर हितग्राही को 300 रुपये देने का प्रावधान है।