भगवान महाकाल की शयन आरती पश्चात परिसर के समस्त मंदिरों के पट बंद करने के निर्देश
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास में दर्शनार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। मंदिर परिसर में छोटे मंदिरों के पट देरी से बन्द होने के कारण परिसर में अव्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है। इस कारण श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस रावत ने मंदिर परिसर के समस्त मंदिरों के पट भगवान महाकाल की शयन आरती के पश्चात बन्द करने के निर्देश मंदिरों के पुजारियों को दिये। आदेश की अवहेलना करने की दशा में सम्बधित मंदिर के पुजारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। प्रशासक ने इस संबंध में मंदिरों के पुजारियों को निर्देशित किया गया है।