राजस्व अमला मैदानी क्षेत्र में सक्रिय हो जाये बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
कई राजस्व कार्यों को अभियान के रूप में पूर्ण किया जायेगा
उज्जैन । जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर तक आयोजित इस बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने एसडीएम से लेकर पटवारी तक के लिये स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किये। उन्होंने राजस्व अमले को मैदानी क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करने की हिदायत दी। कलेक्टर ने नामांतरण, बंटवारा, नक्शा, तरमीम जैसे कई कार्यों को अभियान के रूप में लेते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टरद्वय श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी व श्री बसन्त कुर्रे, जिले के एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर ने बैठक में सभी एसडीएम को राजस्व कार्यों के सम्पादन का प्रजेंटेशन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। नागदा एवं खाचरौद एसडीएम ने बैठक में अपने प्रजेंटेशन देते हुए आगामी दिनों में किये जाने वाले कार्यों की रूपरेखा से अवगत कराया। आगामी बैठक में शेष एसडीएम अपने प्रजेंटेशन देंगे। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि किसी भी पटवारी के पास तीन से ज्यादा हलके नहीं हों। परिसम्पत्तियां कैफियत में दर्ज की जायें। खसरा नक्शे अद्यतन किये जायें। कलेक्टर ने राजस्व कार्यों के अच्छे अनुभवों को एक-दूसरे के साथ शेयर करने के निर्देश दिये। यदि एक तहसील में अच्छा कार्य हुआ है तो उसे दूसरी तहसील में भी किया जाये। जिले के बड़े राजस्व मण्डलों में पूर्णकालिक राजस्व निरीक्षकों की तैनाती के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ग्रामीण क्रीड़ांगन समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये सभी एसडीएम को निरीक्षण के निर्देश दिये।
आरबीसी 6(4) के प्रकरण चौबीस घंटे में निराकृत करें
कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि आरबीसी 6(4) के तहत आने वाले प्रकरण चौबीस घंटे में निराकृत किये जायें। इससे हितग्राही परिवार को राशि मिलने में देर नहीं लगेगी। सड़क दुर्घटना, राहत, प्राकृतिक आपदा, सर्पदंश इत्यादि के तहत बनने वाले आरबीसी प्रकरणों में कोटवार व पटवारियों से तत्काल रिपोर्ट हासिल की जाये। राजस्व निरीक्षक भी इन प्रकरणों में सक्रियता बरतें।
विधायकगणों के साथ बैठक आयोजित करें
सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि अपने क्षेत्र के विधायक के साथ बैठक आयोजित कर स्थानीय विकास तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाये। जनप्रतिनिधियों को विश्वास में लेकर सभी कार्य संचालित किये जायें। क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा योजनाओं के बारे में अपने विधायक को जानकारी दें।
राजस्व अमले को मिलेगा प्रशंसा-पत्र
कलेक्टर ने गत दिनों जिले में प्याज खरीदी के दौरान राजस्व अमले की सक्रियता की सराहना की। उन्होंने बैठक में कहा कि इस कार्य में योगदान देने वाले राजस्व अमले को प्रशंसा-पत्र दिये जायेंगे। उनकी सीआर में प्रविष्टि की जायेगी। उन्होंने प्याज खरीदी में सफल कार्यवाही के लिये अमले को बधाई भी दी।
लोक सेवा गारंटी में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा
कलेक्टर ने बैठक में लोक सेवाओं के प्रदाय गारंटी अधिनियम के तहत लम्बित प्रकरणों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि राजस्व अमला कार्यों को समय-सीमा में निपटाने के लिये स्मार्ट वर्किंग करे। सुनियोजित ढंग से शत-प्रतिशत कार्यों के निपटान हेतु जरूरी है कि मैनेजमेंट के तहत कार्य सम्पादित किये जायें। बताया गया कि यदि किसी अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर तैयार करवाने हैं तो यह कार्य मात्र एक दिन में कर दिया जायेगा। कलेक्टर ने नागदा एसडीएम को विशेष रूप से जाति प्रमाण-पत्र कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
अतिक्रमणकर्ताओं को सिविल जेल भेजें
राजस्व समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने एसडीएम व तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अतिक्रमणकर्ताओं पर सतत नजर रखते हुए उन्हें सिविल जेल भेजने की कार्यवाही की जाये। भूमि पर कब्जा करने व इस प्रकार के विवाद सामने आने पर सम्बन्धित व्यक्तियों पर बॉण्ड ओवर की कार्यवाही की जाये। राजस्व अधिकारी प्रिवेंटिव एक्शन लेते हुए धारा 145 का इस्तेमाल करें।
राजस्व प्रकरणों के निपटान हेतु पटवारी बुधवार के पूर्व रिपोर्ट देंगे
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि विभिन्न राजस्व कार्यों जैसे- नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, बटांकन आदि कार्यों के शत-प्रतिशत निपटान के लिये पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक आगामी बुधवार के पूर्व रिपोर्ट अपने-अपने तहसीलदार व एसडीएम को देंगे। इससे एसडीएम व तहसीलदार इन प्रकरणों के निपटारे के लिये सुनियोजित ढंग से काम कर सकेंगे।
पुजारियों को मानदेय दें
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि मन्दिरों के पुजारियों के मानदेय जारी करने में तहसीलदार देरी नहीं बरतें। यदि कोई विवाद है तो भी कम से कम 60 प्रतिशत राशि जारी कर दें। बताया गया कि सभी तहसीलदारों को पुजारी मानदेय के लिये राशि जारी कर दी गई है। प्रत्येक तहसील को दो लाख 65 हजार रूपये मानदेय के लिये जारी किये गये हैं।
सीमांकन के लिये आज से दो दिवसीय अभियान
कलेक्टर ने बैठक में वर्षा के दृष्टिगत भूमि के सीमांकन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर देते हुए निर्देश दिये कि 13 एवं 14 जुलाई को विशेष अभियान आयोजित किया जाये। दोनों दिवसों में विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित कर सीमांकन के प्रकरण निपटाये जायेंगे। इसी प्रकार राजस्व न्यायालयों में अपील प्रकरणों के निपटारे के लिये भी कलेक्टर ने अपील कैम्प लगाने के निर्देश दिये।
पीएम आवासों के निरीक्षण के दिये निर्देश
बैठक में कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित किये जा रहे आवासों के निर्माण समय-सीमा तथा गुणवत्ता से पूर्ण करने के लिये नियमित निरीक्षण करें। कलेक्टर ने सभी ग्रामीण विकास अधिकारियों, पंचायत समन्वय अधिकारियों, उपयंत्रियों की भी क्लस्टरवार तैनाती के निर्देश दिये। ये अधिकारी प्रधानमंत्री आवासों को पूर्ण कराने के लिये सतत मॉनीटरिंग करेंगे।
15 जुलाई से 15 अगस्त की अवधि प्रधानमंत्री आवास माह के रूप में मनेगी
कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि आगामी 15 अगस्त तक हमें शत-प्रतिशत प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण पूर्ण करना है। आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक एक माह की अवधि प्रधानमंत्री आवास माह के रूप में रहेगी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने भी प्रधानमंत्री आवासों के जिले में किये जा रहे निर्माण की जानकारी देते हुए राजस्व अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।