श्री पटेल को भोपाल स्थानान्तरण पर दी विदाई, ‘लेक व्यू अशोका’ के वरिष्ठ प्रबंधक बने
उज्जैन | म.प्र.पर्यटन विकास निगम के स्थानीय होटल क्षिप्रा के वरिष्ठ प्रबंधक श्री केएल पटेल के भोपाल स्थानान्तरण पर आज बुधवार को उन्हें उनके कार्यालय में विदाई दी गई। श्री पटेल ‘लेक व्यू अशोका’ भोपाल के वरिष्ठ प्रबंधक बनाए गए हैं। इस होटल को हाल ही में म.प्र.पर्यटन विकास निगम ने ‘टेक ओव्हर’ किया है। श्री पटेल को सिंहस्थ के दौरान अच्छी सेवा देने तथा उज्जैन के सफल कार्यकाल के लिए बधाई दी गई।
इस अवसर पर प्रबंधक श्री राजेन्द्र पंवार, श्री एजाज खान, श्री जेपी ठाकुर, श्री जावेद खान, श्री नारायणसिंह कुशवाह, श्री जमना प्रसाद आदि उपस्थित थे।