ट्रेक सूट बांटकर माॅर्निंग वाक के लिए किया जागरूक
उज्जैन। माॅर्निंग वाॅक के लिए जागरूक करने हेतु वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने संस्था मशाल एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को ट्रेकसूट भेंट किये।
संस्था अध्यक्ष अशरफ पठान को ट्रेकसूट भेंट करते हुए मुजफ्फर हुसैन ने कहा कि आपसे जुड़े लोगों को माॅर्निंग वाॅक के लिये प्रेरित करते रहिये निश्चित ही आने वाले समय में हमारा शहर स्वच्छ के साथ ही पूरी तरह स्वस्थ भी बन सकेगा। पार्षद हुसैन ने कहा कि वाॅक हेतु लोगों को प्रेरित करने के लिए इस मानूसन के पश्चात मैराथन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता शाहनवाज हुसैन भी स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने हेतु आएंगे। इस अवसर पर विशाल गुप्ता, हफीज कुरैशी, लक्की कुरैशी, अशरफ पठान, शाहिद कुरैशी आदि उपस्थित थे।