top header advertisement
Home - उज्जैन << बताए एचआईवी के लक्षण, बचाव और रोकथाम के उपाय

बताए एचआईवी के लक्षण, बचाव और रोकथाम के उपाय


बताए एचआईवी के लक्षण, बचाव और रोकथाम के उपाय
उज्जैन। साथी केयर होम संस्था द्वारा बेगमबाग काॅलोनी में जनजागरूकता कार्यक्रम के तहत एचआईवी/एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिसमें एचआईवी के लक्षण, बचाव, रोकथाम संबंधित जानकारी एएचएफ के राजेश चैहड़िया एवं नेहा कुवाल द्वारा दी गई। क्षेत्रीय पार्षद फारूक हुसैन के अनुसार इस अवसर पर युनुस मास्टर, रफिक शेख, रईसउद्दीन, मो. अली, छोटु भाई, पापु भाई गैस वाले, शेरू भाई, नसीर भाई, शब्बु भाई, शकील भाई, रशीद भाई, जकीर भाई, शाहिद भाई, आशिफ भाई आदि उपस्थित थे।

Leave a reply