माता पिता को अभिमान, एक बेटा वह भी देश पर कुर्बान, अमर शहीद बलराम जोशी को दी श्रध्दांजलि
उज्जैन। पाकिस्तान की सरहद से लगी जम्मू-कश्मीर की नाल चैकी की कमान संभालने वाले बीएसएफ के जांबाज उपनिरीक्षक बलराम जोशी की शहादत को नमन किया गया। कारगिल युद्ध के इस शहीद को माता-पिता सहित शहर के अन्य गणमान्यजनों और स्कूली बच्चों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शहीद के परिजनों ने कहा, एक बेटा था, वह भी देश पर कुर्बान हो गया, ऐसे बेटे पर सबको अभिमान है।
शहीद पार्क स्थित स्मारक पर मंगलवार सुबह बलराम जोशी स्मृति मंच के माध्यम से हुए पुष्पांजलि समारोह में शहीद के पिता राधेश्याम जोशी, माता सरजूदेवी जोशी का महेशचंद्र सोनी की ओर से सम्मान किया गया। इस मौके पर बलराम की शहादत और वीरता का गुणगान हुआ। शहीद की बहन (मां आनंदमयी) ने कहा कि 11 जुलाई 2000 की सुबह जब डाक लेकर घर पर सेना का जवान आया तो उसके शब्द थे...आपका बेटा देश पर न्यौछावर हो गया। यह सुनते ही आंखें पथरा गईं, लेकिन गर्व से सीना भी फूल गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र व्यास (स्वामी मुस्कुराके) ने किया। आभार संयोजक कमल चैहान ने माना। मंच अध्यक्ष पं. देवेंद्र पुरोहित ने बताया कार्यक्रम में पार्षद बुद्धिप्रकाश सोनी, जयप्रकाश जूनवाल, बॉडी बिल्डिंग एसो. के प्रेमसिंह यादव, पं. राजेश जोशी, प्रो. रफीक नागौरी, राकेश गंधर्व, एडवोकेट हरदयालसिंह ठाकुर, सुगनचंद जैन, वरिष्ठ पत्रकार गोपाल स्वरूप वाजपेई, बीएसएफ से गोकुल चंद्रवंशी, प्रवीण धुलेकर, श्याम भारती, उद्वव जोशी, केदार बंसल सहित अन्य लोग मौजूद थे।