top header advertisement
Home - उज्जैन << आज निकलेगी समर्पण कावड़ यात्रा

आज निकलेगी समर्पण कावड़ यात्रा


 
बैंड, हाथी, घोड़, बग्घी के साथ निकलेंगे 11 हजार कावड़ यात्री
उज्जैन। श्रावण मास में निकलने वाली समर्पण कावड़ यात्रा आज त्रिवेणी संगम से प्रारंभ होगी। भगवामय कावड़ यात्रा में 4 बैंड, हाथी, घोड़े, बग्घी सहित करीब 11 हजार कावड़ यात्री शामिल होंगे। 
संयोजक राम भागवत के अनुसार यात्रा सुबह 9 बजे त्रिवेणी संगम से प्रारंभ होकर नानाखेड़ा, सिंधी काॅलोनी, तीन बत्ती चैराहा होते हुए टाॅवर पहुंचेगी जहां महर्षि उत्तम स्वामी के उद्बोधन के पश्चात पुनः यात्रा प्रारंभ होंगी जो चामुंडा माता, मालीपुरा, फव्वारा चैक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार होती हुई महाकाल मंदिर पहुंचेगी। कोषाध्यक्ष ओम जैन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाएं इस बार जहां से भी आएंगी वहां के जलस्त्रोत को कावड़ में भरकर त्रिवेणी संगम पर पहुंचेगी। यहां से फलाहार करके यात्रा में शामिल होंगी। यात्रा के पूर्व कावड़ का पूजन महर्षि उत्तम स्वामी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी जो महाकाल मंदिर पहुंचेगी जहां बाबा महाकाल का जलाभिषेक कर पूजन किया जाएगा। 

Leave a reply