top header advertisement
Home - उज्जैन << हम अध्र्दनारीश्वर रूप में माता पार्वती, भगवान शिव के आशीर्वाद- लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी

हम अध्र्दनारीश्वर रूप में माता पार्वती, भगवान शिव के आशीर्वाद- लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी



किन्नर अखाड़े को महाकाल सवारी में अनुमति नहीं मिलने पर कहा हमें अनुमति नहीं जनता का प्यार चाहिये
उज्जैन। धार्मिक यात्रा पर आए किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कालभैरव, मंगलनाथ, सिध्दवट, भूखी माता मंदिर, गढ़कालिका माता मंदिर आदि देवदर्शन किये। इससे पहले सोमवार को उन्होंने बाबा महाकाल की सवारी में भी हिस्सा लिया। 
किन्नर अखाड़े को महाकाल सवारी में अनुमति के संबंध में लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कहा कि हम प्रभु श्री शिव और माता पार्वती के अध्र्दनारीश्वर रूप में उनका ही आशीर्वाद हैं हमें भगवान की कृपा चाहिये। हमारे अखाड़े को अनुमति नहीं जनता का प्यार चाहिये। इसीलिए हमारे सदस्य सावन में बाबा महाकाल और माता पार्वती के दर्शनार्थ आए हैं। यात्रा में मशाल एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अशरफ पठान, अंजू जाटवा, रामचंद्र मालवीय, रिजवान एहमद, लक्की कुरैशी, फारूख कुरैशी, पप्पूभाई होटलवाले, शाकिर टायरवाले आदि मौजूद रहे। 

Leave a reply