केंडल जलाकर दी श्रध्दांजलि
उज्जैन। क्षिप्रा स्लिमिंग सेंटर महिला विंग द्वारा अमरनाथ यात्रा में
हुए आतंकी हमले में मारे गए श्रध्दालुओं को केंडल जलाकर तथा दो मिनिट का
मौन रखकर श्रध्दांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संचालिका नंदनी जोशी, तनूजा
गोयल, अंजु सूराना, साधना उपाध्याय, आशा सेठिया, इंदू गोयल, संतोष
मावावाला, संगीता अग्रवाल, उषा त्रिपाठी, सीमा उपाध्याय, अनिता जोशी,
सीमा नागर, सरोज जोशी, राजकुमारी जैन, मोनिका जैन, पारूल शाह, स्नेहलता
चैधरी उपस्थित थीं।