top header advertisement
Home - उज्जैन << 7 श्रध्दालुओं की जान के बदले 100 आतंकी मारो

7 श्रध्दालुओं की जान के बदले 100 आतंकी मारो


उज्जैन। आतंकियों द्वारा 7 अमरनाथ यात्रियों की हत्या के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पाकिस्तान तथा आतंकियों का पुतला दहन नामदार पूरा गणेश चैक पर किया गया। युवा मोर्चा के दिनेश साँखला सहित रवि लोट, आकाश सारवान, अंकित फतरोड, अनिल परमार, आकाश माली, केवल सिरोंजा, देवधर चैधरी, मनीष चैरसिया आदि ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की 7 शहीद श्रद्धालुओं के बदले 100 पाकिस्तानी आतंकवादी का सिर काटे जाएं यही उन्हें सच्ची श्रध्दांजलि होगी। 

Leave a reply