स्थापना दिवस पर हुआ संत गुरूओं का सम्मान
उज्जैन। संत बालीनाथ शिक्षण समिति के 35वें स्थापना दिवस एवं गुरू पूर्णिमा महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को इंदिरा नगर में संत-गुरूओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
महंत बालीनाथ सरस्वती के अनुसार बालीनाथ शिक्षण समिति द्वारा संचालित प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय एवं अ.भा. सर्वधर्म संत बालीनाथ अखाड़ा द्वारा विद्यालय का स्थापना दिवस एवं गुरू पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। जिसमें संभागीय काजी हिफजुर्रहमान, महंत रामप्रसाद शुक्ला, पारसनाथ महाराज, योगेश गोरी महाराज, योगीराज पुरननाथ महाराज का सम्मान किया गया। इस अवसर पर लालचंद गोमे, रामचंद्र बट, ओमप्रकाश, रामनारायण, प्राचार्य संध्या जैन, संगीता धवन, रामकृष्ण, बाबू भगत, कंचननाथ महाराज, माया जाटवा, पिंकी, सीमा, राजेश गोमे आदि उपस्थित थे। इसके साथ ही आतंकी हमले में शहीद हुए अमरनाथ यात्रियों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई।