top header advertisement
Home - उज्जैन << महिलाओं को दी गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जानकारी, बताए बचाव के तरीके

महिलाओं को दी गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की जानकारी, बताए बचाव के तरीके



उज्जैन। महावीर इन्टरनेशनल वीरां केन्द्र द्वारा महावीर भोजनशाला देवासगेट पर गर्भाशय ग्रीवा केन्सर की जानकारी, लक्षण, निदान व बचाव विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
मुख्य वक्ता गायनेकोलाजिस्ट डाॅ. अमिता शर्मा ने अपने उद्बोधन के पश्चात उपस्थित महिलाओं से चर्चा कर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप मे डाॅ. हीना सेठिया भी उपस्थित थी। संस्था अध्यक्ष उर्मिला भण्डारी ने बताया कि सेमिनार मे संस्था की सदस्याओं के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं की महिलाओं ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ लिया। निकट भविष्य में वृहद स्तर पर नगर की महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक बड़ा सेमिनार किया जा रहा है जिसमें इन्दौर के विशेषज्ञ डाक्टर्स उपस्थित होंगे। कार्यक्रम मे सामुहिक प्रार्थना के पश्चात अतिथि परिचय रचना सर्राफ ने दिया। स्वागत भाषण उर्मिला भण्डारी ने दिया। अतिथि स्वागत व स्मृति चिन्ह पदाधिकारियों ने भेंट किए। आभार सह सचिव अनिता जैन ने माना एवं संचालन सचिव ज्योति चंडालिया ने किया।

Leave a reply