नानाखेड़ा में पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा आज से
उज्जैन |गायत्री महिला मंडल जवाहर नगर के सौजन्य से पांच दिवसीय पावन प्रज्ञा पुराण कथा 12 से 16 जुलाई तक होगी। 1008 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यालय सी सेक्टर महाकाल वाणिज्य नानाखेड़ा उज्जैन पर प्रतिदिन दोपहर 2 से 5 बजे तक संगीतमय कथा होगी। मंडल की संयोजिका शकंुतला श्रीवास ने बताया कथा के प्रथम दिन बुधवार दोपहर 1 बजे नानाखेड़ा क्षेत्र में पोथी यात्रा निकलेगी और 2 बजे से कथा प्रांरभ होगी।
चौरासी महादेव, नौ नारायण व सप्तसागर की यात्रा आज से
उज्जैन | चौरासी महादेव, नौ नारायण व सप्तसागर की यात्रा बुधवार से शुरू होगी। इस संबंध में मंडी अध्यक्ष की अध्यक्षता में मंडी कार्यालय में बैठक रखी गई। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, हाकमसिंह खलाना के अनुसार भक्त मंडी चौरासी महादेव की यह तीसरी यात्रा है जो बुधवार को अगस्तेश्वर से सुबह 8 बजे बाइक से निकाली जाएगी। इसका समापन गुरुवार को होगा।