top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित

बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित


उज्जैन @ नवकार सेवा संस्थान सीनियर विंग द्वारा सूर्यसागर दिगंबर जैन स्कूल में कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। सचिव सारिका मारू के अनुसार इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी, अध्यक्ष आभा गुप्ता, सीमा शाह, प्रमिला चैपड़ा, राजप्रभा, मंजुला जैन, उषा जैन, आशा जैन, पुष्पा जैन, सुशीला जैन, सरोज जैन आदि उपस्थित थीं। 

Leave a reply