अमरनाथ हमले के बाद शिवसेना ने किया आतंकवाद का पुतला दहन
उज्जैन। यह अत्यंत क्षोभकारी अस्वीकार्य एवं राष्ट्र की एकता को तोड़ने वाला कदम है कि हिंदुओं की धार्मिक अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं पर धर्मविशेष के निर्दय, कू्रर एवं दरिंदे आतंकवादियों ने हमला कर कई श्रद्धालुओं की निर्मम हत्या कर दी। हमारा हिंदू समाज एक सहिष्णु समाज है, लेकिन हमारे धैर्य की निरंतर परीक्षा ली जा रही है। हम आपके माध्यम से गैर हिंदू विशेष विशेष समाज को चेतावनी देना चाहते हैं कि हमारे समाज का धैर्य जिस दिन चुक गया, उस दिन हम पूरे देश में तांडव मचाने की क्षमता रखते है। कृपया हिंदू समाज के धैर्य की समाप्ति के पहले जम्मू-कश्मीर सरकार को निर्देशित करें कि इन आतंकवादियों को तत्काल पकड़कर सार्वजनिक फांसी दी जाए एवं इस तरह की घटनाओं पर सख्त विराम लगाया जाए।
शिव सेना उज्जैन इस हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करती है। हम समस्त हिंदू संगठनों के लोग आपसे अपील करते हैं कि हमारी सहिष्णुता के समाप्त होने के पहले देश में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाया जाए, नहीं तो वातावरण बिगड़ने की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। इसे लेकर शिवसेना ने टॉवर चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका। इस मौके पर संभाग संगठन प्रमुख दिलीप त्रिवेदी, जिला प्रमुख दशरथ सिंह चौहान, नगर प्रमुख धीरजसिंह ठाकुर, अनिल खटिक, दीपक शर्मा, लक्ष्मण पटेल, किशोर कुमावत, मोहन नागर, राकेश पाल, विनोद, प्रकाश किर, धर्मेंद्र किर, वीरेन्द्रसिंह दरबार, मगनलाल धकनिया, अरुण मालवीय सैकड़ों शिवसेना के सदस्य मौजूद थे।