ठहाकाचार्य पं. ओम व्यास ओम को दी अनूठे अंदाज में श्रध्दांजलि
उज्जैन। ठहाकाचार्य पं. ओम व्यास ओम की पुण्यतिथि तरणताल स्थित ओम स्मारक स्थल पर अनूठे अंदाज में ‘किस’ के भंडारे के साथ ठहाकों की गूंज के बीच मनाई गई। हास्याचार्य हिंदी एवं हास्य व्यंग्य की अंतरराष्ट्रीय प्रतिभा पं. ओम व्यास की 9वीं पुण्यतिथि पर गुरूपूर्णिमा के अवसर पर हास्य व्यंग्य की फुहारों से श्रध्दांजलि दी गई। रामघाट की बूंदी छानकर, मस्ती के लड्डू कवि अरविंद सनन ने हास्य प्रेमियों को बांटकर खूब दाद बटोरी।
बैंक आॅफ बड़ौदा की हास्यमयी एफडी नरसिंह इनानी ने पं. ओम की खूबियों का हास्यमयी बखान कर श्रोताओं को रोमांचित किया। काव्य मंचों के ब्लेकबेरी कवि दौलतसिंह दरबार ने ठाकुरी अंदाज में हास्य के लट्ठ घुमाकर रसिको को आनंदित किया। कवि सुगनचंद जैन ने हास्य के छल्ले सुनाकर बल्ले-बल्ले की। स्वामी मुस्कुराके ने संचालन से मुस्कुराहट बिखेरी। कवि सुरेन्द्र सर्किट, राजेश निर्झर, रफीक नागौरी ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। 6 वर्षीय बाल कवि वीर विक्रांत जैन ने पं. ओम व्यास की मां की कविता का ओम के अंदाज में वाचन कर रोमांचित किया। ओम हास्याय नमः एवं स्वस्थ संसार जिम परिवार द्वारा अमेरिकन एवं देशी भुट्टे के किस का भंडारा किया। संयोजक प्रेमसिंह यादव, व्यंग्यकार मुकेश जोशी, अजीत पोरवाल, प्रवीणसिंह ठाकुर, स्वामी दिलमिलाके, स्वामी खिलखिलाके ने खड़ी पंगत में ओमप्रेमियों को ‘किस’ दिया। पुष्पांजलि समारोह में निगम सभापति सोनू गेहलोत, झोन अध्यक्ष बुध्दिप्रकाश सोनी, विवेक उद्गीर, कविता ओम व्यास, रंजना, हेमा, संजय ओजस, तेजस व्यास, गजेन्द्र मेहता, सुरेन्द्र मालवीय, डाॅ. संदीप नाडकर्णी, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रकाश त्रिवेदी, पुष्कर बाहेती, संदीप कुलश्रेष्ठ, मुकेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।