top header advertisement
Home - उज्जैन << 21वें वर्षायोग में 21 कलशों से होगी चातुर्मास स्थापना

21वें वर्षायोग में 21 कलशों से होगी चातुर्मास स्थापना


उज्जैन। ऋषि तीर्थ प्रणेता आचार्यश्री 108 प्रसन्न ऋषि गुरूदेव ससंघ जिसमें दो महाराज और तीन माताजी विराजित हैं के वर्षायोग की स्थापना आज मंगलवार को होगी। महाराजश्री के दीक्षा को 21 साल पूर्ण होने पर 21 चातुर्मास कलश स्थापित किये जाएंगे, 21 कलशों के साथ 21 दीपों से आरती, 21 लोग शास्त्र भेंट करेंगे, 21 लोग पाद प्रक्षालन करेंगे एवं 21 प्रमुख संस्थाओं के द्वारा अष्टद्रव्यों से पूजा की जाएगी। 

समाज के सचिव सचिन कासलीवाल, मंदिर अध्यक्ष इंदरचंद जैन, महेन्द्र लुहाड़िया के अनुसार कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ होगा, 8.45 पर विनयांजलि, 9 बजे पाद प्रक्षालन, पूजन, शास्त्र भेंट, 9.30 बजे मंगल प्रवचन, 10.05 पर मंगल आरती, 10.15 पर मंगल कलश स्थापना कार्यक्रम तत्पश्चात संपूर्ण समाज का वात्सल्य भोज आयोजित किया जाएगा। यह संपूर्ण आयोजन शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग फ्रीगंज में आयोजित किया जाएगा। जिसमें लगभग देशभर से लोग चातुर्मास कलश स्थापना के लिए पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अनुरोध सकल दिगंबर जैन समाज, श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर बोर्डिंग, सकल दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, श्री दिगंबर जैन मुनि व्यवस्था समिति, श्री दिगंबर जैन मुनि भक्त महिला मंडल, श्री दिगंबर जैन सोश्यल ग्रुप सम्यक, दिगंबर जैन युवा संगठन नमकमंडी, श्री दिगंबर जैन पद्मावती महिला मंडल ने किया है। आचार्य प्रसन्न ऋषि महाराज के साथ सभी ससंघ की कलश स्थापना होगी। 

Leave a reply