पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन उज्जैन ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को सौंपा सूचना पत्र
उज्जैन। पेट्रोल के भाव में परिवर्तन के समय में बदलाव, डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने सहित अन्य मांगों को लेकर चलाये जा रहे नो पर्चेस ना सेल आंदोलन के तहत कल 12 जुलाई को उज्जैन सहित जिले भर के लगभग 125 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। पेट्रोल डीजल डीलर्स एसोसिएशन उज्जैन ने सोमवार को इस संबंध में जिला आपूर्ति नियंत्रक को पत्र देकर सूचित किया। आंदोलन से एस्सार, रिलायंस, पुलिस पेट्रोल पंप, कोको पंप को मुक्त रखा गया है जिससे आम जन एवं अतिआवश्यक सेवाओं पर विपरीत प्रभाव न पड़े।
आॅल इंडिया पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव गोपाल माहेश्वरी एवं जिला अध्यक्ष संजय प्रकाश भार्गव के अनुसार आॅल इंडिया पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन नईदिल्ली द्वारा घोषित आंदोलन के समर्थन में उज्जैन जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालक 12 जुलाई को 00ः01 बजे से 24ः00 बजे तक 24 घंटे तक अपने पेट्रोल पंप बंद रखेंगे। संजय भार्गव के अनुसार हमारी प्रमुख मांग डीजल पेट्रोल के भाव में परिवर्तन करने का समय सुबह 6 बजे के स्थान पर दिन में 9 से रात 10 बजे तक कभी भी रखा जाए। वहीं डीजल पेट्रोल के भाव में होने वाले परिवर्तन के फलस्वरूप होने वाले नफा नुकसान को आयल कंपनी वहन करें। मार्केटिंग डिसिप्लिन गाइड लाइन में प्रस्तावित परिवर्तन को स्थगित किया जाए। साथ ही डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए जिससे आम उपभोक्ताओं को डीजल पेट्रोल 15 से 20 रूपये प्रति लीटर सस्ता मिले। 12 जुलाई को 24 घंटे की हड़ताल के संबंध में गोपाल माहेश्वरी, संजय भार्गव, गोल्डी साहनी, नीलेश पोरवाल, किशोर छाबडा, जय गरुड़, शुभांजय भार्गव, गगन अंतरिया, फरहान खान, भौतिक जैन, लोचन जोशी, बघेल, शेखर बत्रा, संजय जैन, शुभांजय भार्गव आदि पंप डीलर्स ने जिला आपूर्ति नियंत्रक को ज्ञापन सौंपकर सूचित किया।