प्रभु प्रेमी संघ ने पूजी गुरू पादुका, किया प्रतिभा सम्मान
उज्जैन। गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर प्रभु प्रेमी संघ द्वारा जुना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज की पादूका पुजन मंत्र उच्चारण के साथ किया। प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष अजय पाण्डे के अनुसार लोटि स्कूल परिसर में आयोजित इस महोत्सव में भजन सुनाए गए। साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ तथा छाते वितरित किये गये। अंत में आरती कर सभी सदस्यों ने भोजन प्रसादी
ग्रहण की। इस अवसर पर गणेश राय, गोपाल भावसार, विश्वेश माथुर, संजय श्रीवास्तव सहित हजारों की संख्या में भक्त उपस्थित थे।