top header advertisement
Home - उज्जैन << गुरूवे नमः महोत्सव में किया शिक्षकों का सम्मान

गुरूवे नमः महोत्सव में किया शिक्षकों का सम्मान


उज्जैन। शासकीय महाविद्यालय घट्टिया में गुरुवे नमः महोत्सव का आयोजन गुरु पूर्णिमा पर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शैलेन्द्र पारासर एवं डॉ. हरिमोहन बुधोलिया उपस्थित थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आलोककुमार सक्सेना ने की। प्रेम राठौर, कृष्णपालसिंह, सुरेंद्रसिंह, राहुल पांचाल, जीवनसिंह आदि छात्रों ने प्राध्यापकगण और वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ. प्रदीप कुमार व्यास, डॉ. मुर्दुलचंद्र शुक्ल, डॉ. शेखर मेदमवार, ग्रन्थपाल पुष्पासिंह चैहान का शाल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। संचालन शिक्षकों में डॉ. प्रदीपसिंह पंवार ने एवं छात्रों में विजयप्रताप सिंह ने किया।

Leave a reply