top header advertisement
Home - उज्जैन << शिवराज ने किसान से लेकर आमजन तक को छला

शिवराज ने किसान से लेकर आमजन तक को छला


उज्जैन। किसानों पर अत्याचार करने वाली शिवराज सरकार ने आम जन को भी बड़े-बड़े सपने दिखाकर छला है। कांग्रेसियों ने मंगलवार को पीपलीनाका चैराहे से किसान स्वाभिमान यात्रा की शुरूआत राजीवगांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुरू की। इस दौरान कांग्रेसजनों ने शिवराज सरकार की जनविरोधी नीतियों और किसानों पर हुए अत्याचार को लेकर जमकर नारेबाजी की। यात्रा में बड़ी संख्या में बैलगाड़ी, ट्रेक्टर भी शामिल थे।

       जीवाजीगंज ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश भाटी के नेतृत्व में शुरू हुई किसान स्वाभिमान यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेसजनों ने कहां कि किसानों के संपूर्ण कर्ज माफ करे भाजपा सरकार, मंदसौर में किसानों की मौत के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर केस क्या अभी तक कार्ययवाही नही हुई। किसानों पर दर्ज प्रकरण वापस लिये जाएं, प्रदेशभर में आत्महत्या करने वाले किसानों को 1-1 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए, उनके परिवारों को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की जाए, फसलों की उपज के लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत मूनाफा दिया जाए, किसान की आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी हो, किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए, 60 वर्ष की आयु के बाद किसानों को वृध्दावस्था पेंशन प्रदान की जाए सहित शहरी मुद्दों पर भी जमकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा। पिपलीनाका से आरंभ हुई यात्रा उर्दूपुरा, अंकपात मार्ग, निकास चैराहा, तेलीवाड़ा, कंठाल चैराहा, नईसड़क होकर क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंची। यात्रा में शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, जिपं अध्यक्ष महेश परमार, महेश सोनी, नूरी खान, हाफीज कुरैशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता सारवान, पूर्व शहर अध्यक्ष सीता सोनी, ब्लाक अध्यक्ष आजम शेख, अशोक सारवान, वासूदेव रावल, अजीतसिंह ठाकुर, विक्की यादव, ओमप्रकाश लोट, लीलाधर भाटी, अशोक भाटी, कुंदन माली, सपना सांखला, गजेंद्र मारोठिया, कमल कौशल, राजेश राणा, चुन्नीलाल धेरिया आदि मौजूद थे।

Leave a reply