बच्ची पढ़ सके, इसलिए भरी स्कूल की फीस, दिलाई शिक्षण सामग्री
उज्जैन। बलिकाएं शिक्षित हों आगे बढ़े, ऐसी सोच के साथ बच्चियों में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कर्म सेवा-धर्म सेवा’ संस्था ने एक बालिका के पूरे वर्ष की स्कूल फीस सहित शिक्षण खर्च का भार स्वयं वहन कर उसे स्कूल में प्रवेश दिलाया। बच्ची का परिवार सक्षम नहीं होने के कारण वे उसे स्कूल में प्रवेश नहीं दिला पा रहे थे।
संस्था अध्यक्ष दर्शन ठाकुर के अनुसार बालिका जिया गोगदिया माता जया गोगदिया निवासी हीरामिल की चाल के परिवार वाले उसकी शिक्षा का खर्च वहन करने में सक्षम नही थे। इसी कारण यह बालिका गतवर्ष भी स्कुल में प्रवेश नही ले पाई थी। संस्था के स्थापना दिवस पर उक्त बालिका की शिक्षा के लिये उसका प्रवेश अन्नपूर्णा स्कुल में कराया तथा कांग्रेस नेता विवेक यादव एवं राजेश तिवारी के हाथों पूरे वर्ष का शिक्षाशुल्क का चेक, स्कुल ड्रेस (दो प्रकार की), जूते, मौजे, बेग व कापी-किताब संस्था द्वारा बालिका की माता को प्रदान किये गये।