top header advertisement
Home - उज्जैन << भाविप के स्थापना दिवस पर 26 सदस्यों ने किया रक्तदान

भाविप के स्थापना दिवस पर 26 सदस्यों ने किया रक्तदान


उज्जैन। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर उज्जैन सांदीपनि शाखा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 26 सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गया। राजेन्द्र जोशी द्वारा 104वीं बार रक्तदान करने एवं अमर यादव द्वारा 27 वर्ष की उम्र में 25 बार रक्तदान करने पर दोनों का सम्मान किया गया।  अध्यक्ष प्रमोद जैन के अनुसार पुष्पा मिशन हाॅस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में संस्था की ओर से प्रथम रक्तदान लीना खेमजीभाई चंदन द्वारा किया गया। संचालन सचिव पराग काबरा ने किया। स्थापना दिवस की जानकारी डॉ. प्रेमप्रकाश अग्निहोत्री ने दी। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वर पटेल, संरक्षक प्रकाश चित्तोड़ा, ओमजी गुप्ता, कत जैथलिया, डॉ. ईश्वरसिंह सिसोदिया, कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजनीश जैन, वंदना तिवारी, ज्योति राठी, दीप्ती चंदन, सुनीत देवनारायण शर्मा,  अनुराधा, सुनील गुप्ता, विजय जोशी, राजेश सूद, योगेन्द्र त्रिवेदी, प्रीति नितिन सेठिया, रुक्मणी गुप्ता आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply