कड़ाबीन पर नहीं रहेगा प्रतिबंध, सवारी में गूंजा
उज्जैन। महाकाल बाबा की सवारी में कड़ाबीन पर प्रतिबंध का अ.भा. हिंदू महासभा तथा शिवसेना गौरक्षा सहित संपूर्ण हिंदू समाज द्वारा विरोध के बाद कलेक्टर ने इस निर्णय को को बदल दिया। महाकाल की सवारी में कड़ाबीन गूंजा और बाबा महाकाल की सवारी का आने का संकेत दूर-दूर तक सुनाई दिया। महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषंिसंह चैहान के अनुसार जिला कलेक्टर संकेत भोंडवे ने कड़ाबीन के चलने पर आपत्ति ली थी जिसके विरोध के बाद अधिकारियों ने हिंदू समाज के प्रतिनिधियों से चर्चा कर सोमवार दोपहर 1.30 बजे कड़ाबीन को पूर्व की तरह ही चलाए जाने की अनुमति दी। जिससे महाकाल की सवारी में
कड़ाबीन पूर्व की तरह वातावरण गूंजायमान करता रहा। चैहान ने कहा कि कलेक्टर ने हिंदू समाज की भावनाओं को समझा इसके लिए उन्हें साधुवाद।