top header advertisement
Home - उज्जैन << रक्तदान, जलसंरक्षण जैसे संकल्पों को लेकर वैष्णोदेवी जा रही सायकल यात्रा उज्जैन पहुंची

रक्तदान, जलसंरक्षण जैसे संकल्पों को लेकर वैष्णोदेवी जा रही सायकल यात्रा उज्जैन पहुंची


उज्जैन। रक्तदान, जल संरक्षण, पर्यावरण, जैविक, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं एवं स्वच्छता अभियान को लेकर देवास से वैष्णव देवी जा रही सायकल यात्रा का पहले पड़ाव महाकाल मंदिर पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। यात्रा में नरेन्द्र मोदी विचार मंच के 22 कार्यकर्ता शामिल हैं जो सायकल से वैष्णोदेवी तक का सफर तय करेंगे। 

मंच के जिलाध्यक्ष अर्पण शर्मा ने बताया कि उज्जैन पड़ाव पर कार्यकर्ताओं का स्वागत भाजपा नेता भंवरसिंह चैधरी, महेश शर्मा द्वारा किया गया। यहां से यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर मंडल अध्यक्ष विनोद लाला, हेमंत व्यास, संजीव खन्ना व प्रदेश महामंत्री भाजयुमो कृष्णपालसिंह झाला ने रवाना किया। इस अवसर पर रोहित गोयल, नरेन्द्र चैहान, राहुल सिंदल, कपिल पाल, अमरीश शुक्ला, आकाश तिवारी व अभिषेक शर्मा उपस्थित थे। 

Leave a reply