व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ ने किया गुरूओं का सम्मान
उज्जैन। शासकीय माधव महाविद्यालय में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ द्वारा गुरूवे नमः महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डाॅ. नलिनी रेवाड़ीकर थीं। अध्यक्षता विधायक डाॅ. मोहन यादव ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद् डाॅ. डी.सी. शर्मा, डाॅ. एस.सी. कौरी, डाॅ. शेंडे, डाॅ. आर.सी. शर्मा, डाॅ. जे.पी.एन. पाठक, डाॅ. आर.के. नागर का महाविद्यालय परिवार की ओर से शाल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिथियों का पुष्पहारों द्वारा स्वागत विद्यार्थी अवनी जैन, राजेश्वरी गौर, वैशाली सोलंकी, मनीषा सोलंकी, शिवानी चंदेल ने किया। अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा एवं प्राचार्य डाॅ. उषा श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि डाॅ. नलिनी रेवाड़ीकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरू शिष्य परंपरा वर्षोंपुरानी है जिस प्रकार शिष्य अपने लिए गुरू की खोज करता है उसी प्रकार गुरू भी अपने लिए श्रेष्ठ शिष्य का चयन कर उसके जीवन में सफलता के लिए सहायक होता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ. मोहन यादव ने कहा कि शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गुरूजनों का सम्मान करना अपने आप में एक सुखद अनुभूति है। अपने मार्गदर्शक एवं पथ प्रदर्शक का निरंतर आशीर्वाद ही शिष्य की सफलता का पर्याय है। इस अवसर पर छात्र गौरवसिंह भदौरिया एवं छात्रा शिवानी ने गुरू की महिमा पर विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, कार्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। संचालन छात्र मृत्यंुजयसिंह ने किया एवं आभार व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ की संयोजक डाॅ. शोभा शौचे ने माना।