top header advertisement
Home - उज्जैन << अच्छी वर्षा की कामना हेतु चढ़ाई बाबा रामदेव की समाधी पर चादर

अच्छी वर्षा की कामना हेतु चढ़ाई बाबा रामदेव की समाधी पर चादर



उज्जैन। वंचित वर्ग के उद्धारक समरसता के प्रणेता बाबा रामदेव की समाधी पर वर्षा की कामना हेतु चादर चढ़ाई गई। राजस्थान के रूनिचा में स्थित समाधी पर उज्जैन से चादर लेकर अजा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल, भाजपा नेता भगवानदास गिरी, प्रेमकुमार मेहर, हंसराज गोठवाल, रामअवतार टटवाल पहुंचे। मुकेश टटवाल के अनुसार बाबा रामदेव ने सर्वप्रथम छुआ छूत कुष्ट रोगियों के लिये आश्रम बनाया व मानव सेवा का संदेश दिया।

Leave a reply