सांई बाबा की पालकी पूजन कर कहा पानी बरसाओ बाबा
उज्जैन। सहस्त्रबाहु जायसवाल युवा मंच द्वारा साईं बाबा की पालकी का पूजन किया गया एवं पालकी में पधारे साईं बाबा भक्तों का स्वागत ग्रांड होटल के समीप जायसवाल युवा मंच द्वारा किया गया। युवा मंच द्वारा साईं बाबा से अच्छी बारिश की कामना करते हुए कहा कि पानी बरसाओ बाबा।
साईं बाबा के भक्त एवं समाजसेवी शंकरलाल जायसवाल, संतोष जायसवाल, सुरेश जायसवाल, आराधना जायसवाल एवं सपना जायसवाल का स्वागत किया गया। इस मौके पर सहस्त्रबाहु जायसवाल युवा मंच के राहुल जायसवाल, चेतन जायसवाल, शिवम जायसवाल, मुकेश जायसवाल, पंकज जायसवाल, नीलेश जायसवाल, सोनू जायसवाल, शुभम जायसवाल आदि उपस्थित थे।