महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी शामिल होंगे महाकाल सवारी में
उज्जैन। आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी आज निकलने वाली बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे। अशरफ पठान एवं लक्की कुरैशी के अनुसार लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी हासामपुरा स्थित किन्नर अखाड़े पर रविवार को पहुंच चुके हैं।