top header advertisement
Home - उज्जैन << 57 पौधे रोपकर लिया उनके संरक्षण का संकल्प

57 पौधे रोपकर लिया उनके संरक्षण का संकल्प



उज्जैन। कर्म सेवा धर्म सेवा संस्था के स्थापना दिवस 9 जुलाई के अवसर पर
संस्था के सदस्यों द्वारा गम्भीर डेम रोड ग्राम विनायका पर स्थित मंशा
माता मंदिर पर 57 पौधो का पौधारोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।
संस्था अध्यक्ष दर्शन ठाकुर के अनुसार स्थापना दिवस के एक दिन पुर्व
संस्था के सदस्यों द्वारा पौधारोपण के लिये मंदिर प्रांगण में गढ्ढे
खुदाई व साफ सफाई का कार्य किया गया। पौधारोपण के साथ ही मंदिर प्रांगण
में स्थित हनुमान मंदिर में विक्की धनवानी के सहयोग से श्री हनुमान जी कि
तस्वीर भेंट की गयी।

Leave a reply