साई बाबा की निकली पालकी
अभिषेक पूजन के बाद हुई महाआरती-151 किलो खिचड़ी प्रसाद का हुआ वितरण
उज्जैन। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर अलखधाम नगर स्थित श्री साई मंदिर से शाम को बाबा की पालकी नगर भ्रमण पर निकली। हजारों की संख्या में भक्त झूमते गाते हुए निकले। जगह-जगह बाबा की पालकी का स्वागत हुआ और भक्तों ने आरती पूजन किया।
ट्रस्टी ओम बंसल प्रबंधक हुकुमचंद सोनी ने बताया कि रविवार सुबह श्री साई मंदिर में साई बाबा का अभिषेक हुआ तथा महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। शाम 6.30 बजे जबलपुर हाईकोर्ट जज जे.पी. गुप्ता एवं पूर्व कमिश्नर रामेश्वर गुप्ता के आतिथ्य में बाबा की महाआरती हुई। आरती पश्चात मंदिर से बाबा की पालकी निकली। जो शास्त्रीनगर, सिंधी काॅलोनी, सांवेर रोड़ होते हुए वापस मंदिर पहुंची। यात्रा मार्ग में जगह-जगह मंच बनाकर सामाजिक संस्थाओं द्वारा बाबा का स्वागत किया। पालकी यात्रा में साईभक्तों द्वारा 151 किलो खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया।