top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ. श्रीवास्तव का सेवानिवृत्ति पर सम्मान

डॉ. श्रीवास्तव का सेवानिवृत्ति पर सम्मान


उज्जैन। शासकीय सिविल हॉस्पिटल बड़नगर के चिकित्सक डॉ. एस.के. श्रीवास्तव का सेवानिवृत्ति पर सम्मान समारोह न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा बड़नगर के शांतिकुंज में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्य. अध्यक्ष एम.आर. मंसूरी विशेष रूप से उपस्थित थे। 

एमआर मंसूरी एवं के.एस. परमार ने बताया कि डॉ. श्रीवास्तव की सेवाएं बेमिसाल रही हैं तथा मरीजों के प्रति उनकी मृदुभाषिता सर्वविदित है। इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव का शाल, श्रीफल, पुष्पहार पहनाकर एवं भगवान महाकालेश्वर का चित्र भेंटकर सम्मान किया गया। स्वागत के प्रत्युत्तर में डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि मैने समूचे सेवाकाल में मानव सेवा परम धर्म का लक्ष्य मानकर अपनी सेवाएं दी हैं तथा भविष्य में इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अपनी सेवाएं प्रदान करता रहूंगा। इस अवसर पर तहसील पदाधिकारियों के अलावा जिला पदाधिकारी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। 

Leave a reply