top header advertisement
Home - उज्जैन << बैरवा समाज के संतों का सम्मान कर किया पौधारोपण

बैरवा समाज के संतों का सम्मान कर किया पौधारोपण



उज्जैन। गुरूपूर्णिमा के अवसर पर बागपुरा स्थित संत बालीनाथ मंदिर में संत बालीनाथ के पूजन, हवन के साथ बैरवा समाज के सभी संतों का पूजन किया गया। संतो ंके सम्मान के साथ मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया।
क्षेत्रीय पार्षद हेमलता राजेन्द्र कुवाल के संयोजन में आयोजित सम्मान समारोह में गादीपति स्वामी पारसनाथ महाराज, महात्यागी बजरंगदास महाराज, देवानाथ महाराज, महामंडलेश्वर कृष्णानंद महाराज, बालीनाथ सरस्वती, पुजारी रोहित महाराज एवं गौरवदासजी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर धीरज बैंडवाल, शैलेन्द्र बैचेन, इंदर, बैंडवाल, धीरज बैंडवाल, बॉबी बैंडवाल, सन्नी बैंडवाल, राजेश बैंडवाल, सन्नी बैंडवाल, रमेश बैंडवाल, सुरेश बैंडवाल, प्रकाश जूनवाल, मोहनराव प्रजापति, सुनील कुशवाह, लक्ष्मीनारायण जिंदल, गोलू ललावत, महावीर ललावत आदि उपस्थित थे।

Leave a reply