प्रभु प्रेमी संघ आज पूजेगा गुरू पादुका, होगा प्रतिभा सम्मान
उज्जैन। गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर आज रविवार दोपहर 4 बजे से रात्रि 9 बजे लोकमान्य तिलक हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रभु प्रेमी संघ द्वारा जुना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज की पादुका पुजन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
प्रभु प्रेमी संघ के अध्यक्ष अजय पाण्डे के अनुसार इस अवसर पर गुरु भजन एवं महाआरती कर प्रसादी वितरण किया जायेगा। प्रभु प्रेमी संघ के विश्वेश माथुर, गोपाल भावसार, अजय पांडे, संजय श्रीवास्तव, गणेश राय, हेमा केसरिया, अर्चना पांडे, अनिता माथुर, आभा श्रीवास्तव, रुपा भावसार, अनिता गोयल आदि ने धर्मावलंबियों से आयोजन में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।