top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल की सवारी एवं नागपंचमी पर कानून व्यवस्था के लिए तेरह कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई

महाकाल की सवारी एवं नागपंचमी पर कानून व्यवस्था के लिए तेरह कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई


 

उज्जैन | श्रावण-भादौ मास में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भगवान श्री महाकालेष्वर की सवारियों के निकालने का आयोजन किया जाता है। श्रावण मास में श्री महाकालेश्वर मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं का आगमन होगा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संकेत भोंडवे ने इस संबंध में कानून व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 13 कार्यपालन दण्डाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर ने ड्यूटी आदेश जारी कर दिये हैं। कलेक्टर श्री भोंडवे ने संपूर्ण मंदिर की व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर एवं प्रशासक श्री एस.एस. रावत को जिम्मेदारी सौंपी है। उल्लेखनीय है कि भगवान महाकाल की प्रथम सवारी 10 जुलाई, द्वितीय सवारी 17 जुलाई, तृतीय सवारी 24 जुलाई, चतुर्थ सवारी 31 जुलाई और पंचम सवारी 7 अगस्त, छठी सवारी 14 अगस्त तथा अंतिम शाही सवारी 21 अगस्त को निकाली जायेगी।
   महाकाल की मुख्य सवारी की व्यवस्थाओं का जिम्मा एस.डी.एम. श्री क्षितिज शर्मा एवं इनके सहयोग के लिए नायब तहसीलदार श्री मूलचंद जूनवाल को सौंपा है। इसी प्रकार महाकाल मंदिर से गुदरी चौराहा तक की सवारी की व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार श्री आलोक चौरे, गुदरी चौराहा से रामानुजकोट की व्यवस्था के लिए तहसीलदार उज्जैन श्री संजय शर्मा, रामघाट की संपूर्ण क्षेत्र की व्यवस्था तथा गणगौर दरवाजा तक की व्यवस्था का प्रभार संयुक्त कलेक्टर श्री के.के. रावत तथा सहायक प्रशासक एवं नायब तहसीलदार श्री शेखर चौधरी एवं भू-अभिलेख की सहायक अधीक्षक एवं महाकाल मंदिर की सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान को सौंपा गया है। इसी तरह गणगौर दरवाजा से सत्यनारायण मंदिर तक की व्यवस्था के लिए भू-अभिलेख के अधीक्षक श्री बी.एल.खराडी एवं सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल शर्मा, सत्यनारायण मंदिर के टंकी चौराहे तक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रभूलाल वर्मा, छत्रीचौक के संपूर्ण क्षेत्र की व्यवस्था एवं गुदरी चौराहे तक की जिम्मेदारी डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनाश एवं तहसीलदार घट्टिया श्री राजाराम करजरे को सौंपी गई है।
   कलेक्टर ने उक्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपनी ड्यूटी के दौरान अपनी नाम प‍ट्टिका और मजिस्ट्रेट का बैज अनिवार्य रूप से लगायें तथा कर्तव्य स्थल पर निर्धारित समय से एक घण्टा पूर्व उपस्थित होकर मौके की वस्तुस्थिति से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को अवगत करायेंगे। संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी ए.डी.एम. श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी रहेंगे।  

Leave a reply