महाकाल मंदिर के कर्मचारी अपने परिचितों को दर्शन नहीं करायें
उज्जैन | श्री महाकालेश्वर मंदिर के सुरक्षा गार्ड एवं बीव्हीजी के कर्मचारी अपने परिचितों को बगैर अनुमति के दर्शन कराने में मदद न करें। आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। प्रशासक श्री एस.एस.रावत ने श्रावण-भादौ माह में महाकाल मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ने से व्यवस्थाओं के लिए मंदिर के अलग-अलग क्षेत्र में सेवा देने वाले कर्मचारियों की बैठकें लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्रशासक ने समस्त सेवकों से कहा है कि श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान न हो और अच्छे से दर्शन हो सके इस कार्य में हम सब समन्वय से अपनी सेवाएं दें। मंदिर में सेवा देने वाले सेवकों की बेहतर छवि का संदेश जाये। इसी उद्देश्य से हम मिलकर कार्य करें। किसी भी कर्मचारी को काम में कठिनाई आने पर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में बात लाई जाये।
प्रशासक श्री रावत ने 8 जुलाई को महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं के संबंध में मंदिर के अलग-अलग क्षेत्र में जैसे भस्म आरती, सत्कार, व्हीआईपी गेट, गर्भगृह, नंदीहॉल, कंट्रोल रूम, सवारी सभामंडप व्यवस्था, श्रावण महोत्सव आदि स्थानों पर सेवा देने वाले सेवकों की अलग-अलग बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।